BY Zeb Akhtar Oct 03, 2023
रांची:
खेलो सिल्ली अभियान के तहत सिल्ली स्टेडियम में झारखंड प्रीमियर लीग का शुभारंभ बुधवार, चार अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सिल्ली के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के साथ भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, आईएम विजयन, जो पॉल अनचेरी और हॉकी के जादूगर धनंराज पिल्ले सरीखे महान खिलाड़ी शामिल होंगे। यह आयोजन सिल्ली के स्टेडियम में शुरू होगा। इस खेल समागम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में देश-विदेश के नामी- गिरामी फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। जबकि कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेल का हिस्सा भी बनेंगे। बाहर से आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ियों पर सबकी नजर है। हॉकी के जादूगर धनराज पिल्ले राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे।
टूर्नामेंट में ये आठ टीमें लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा ले रही हैं। इनमें रमेश स्पोर्टिंग, बाबा स्पोर्टिंग, स्टोनएक्स सेवन, तेलंगाना टाइटंस, बोकारो सुपरकिंग्स, सीऐजे टाटा, सिल्ली यूनाइटेड, एचएलएम स्पोर्टिंग शामिल हैं। युवा एवं प्रतिभावान मुझसे शादी इन टीमों के बीच कड़े और दिलचस्प मुकाबले देखे जा सकेंगे। इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने और सीखने का मौका देना है। यह टूर्नामेंट राज्य में खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N
The Followup ख़बरों को देखने का एक नया नजरिया है, युवा पत्रकारों की कोशिश है और सच्ची पत्रकारिता का संकल्प है। झारखण्ड-बिहार में तेजी से उभरता यह वेब पोर्टल है।
Copyright © 2021-22 TheFollowup pvt. ltd., All Rights Reserved